दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पशुपालक अपनाए ब्राजील तकनीक और अपनी आमदनी के साधनों में करे वृद्वि: कृषि मंत्री जेपी दलाल

0
270
Cattle farmers adopted Brazilian technology in the field of milk production
Cattle farmers adopted Brazilian technology in the field of milk production
  • कहा -पशुपालकों को हरियाणा सरकार करोड़ों रूपये की परियोजना को शुरू करने में दे रही है सहयोग
    प्रवीण वालिया, करनाल, 14 अप्रैल:
    हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में बढोतरी को लेकर हरियाणा में ब्राजील तकनीक को अपनाया जाएगा ताकि यहां की पशु पालकों की आय में वृद्वि हो और गांव स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध हो सकें। हरियाणा सरकार ब्राजील तकनीक को अपनाने वाले पशुपालकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और करोड़ों रूपये की परियोजना की शुरूआत करने लिए अनुदान राशि पर सहयोग दिया जाएगा।

कृषि मंत्री वीरवार को देर सांय गांव खेडीनरू में नरेन्द्र नरवाल की डेरी का अवलोकन करने के बाद उपस्थित गांववासियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पशुपालकों का आहवान किया कि वे दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में ब्राजील पद्वति को अपनाए और अपनी आमदनी के साधन में वृद्वि करें। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी युवाओं को सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल है ऐसे में किसानों को परम्परागत खेती को छोडकर कम लागत वाली फसलों को अपनाना होगा ।

इसके अलावा खेती के साथ-साथ पशु पालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाए। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें अधिकारियों व किसानों की टीम के साथ ब्राजील दौरा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और वहां की तकनीक को देखकर बहुत ही खुशी हुई, वहां के पशुपालक न केवल दूध को अपनी आमदनी का जरिया बनाए हुए है बल्कि अच्छी नसल की गाय व भैंस जो कि 60 से 70 लीटर दूध देती है, उनसे पैदा हुए कटडे व बछडे को झोटे व सांड के रूप मे तैयार करते है और उनका सीमन भी बेचते हैं। इस पद्वति से अच्छी नसल के सांड व झोटे के सीमन से अधिक मात्रा में दूध देने वाली कटडी व बछडियां पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि मछली पालन भी आमदनी का एक अच्छा साधन है इसकी तरफ भी किसान भाइयों को अपने बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले के अन्दर एक हजार युवाओं को जोडऩे का काम किया है और वे अच्छी खासी आमदनी ले रहे हैं। उनका लक्ष्य 10 हजार युवाओं को मछली पालन व्यवसाय से जोडऩा है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों एवं पशुपालकों को तरह-तरह की सुविधाएं दी जा रही है ताकि किसान की आमदनी बढे, तरक्की करें।

उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिस की वजह से किसानों की फसलों में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार करेगी और एमएसपी के आधार पर ही किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा।

इस अवसर पर असंध के पूर्व विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, लाला लाजपत राय कृषि विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. विनोद वर्मा, पशु विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र जिन्दल, डीडीए डॉ. आदित्य प्रताप डबास, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. नरेन्द्र, गांव के सरपंच विकास, जिला परिषद के पूर्व सदस्य बलवान सिंह, सुरेन्द्र नरवाल, देवेन्द्र नरवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : फैमिली आईडी में आ रही परेशानियों का सिलसिला लगातार जारी

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook