Janprayas Seva Samiti Cleaned The Pond : मवेशियों को भी मिले स्वच्छ जल

0
610
water pollution
water pollution

प्रवीन दतौड़, सांपला :

Janprayas Seva Samiti Cleaned The Pond  : मवेशियों को भी मानव की तरह स्वच्छ जल पीने की जरूरत होती है। मवेशी भी गंदा पानी पीने से बीमार हो सकते है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखनेके लिए मानव के साथ जीव ,जन्तुओं के अलावा मवेशियों की भी रक्षा करने की पहल करनी चाहिए। यह कहाना है जनप्रयास सेवा समिति के अध्यक्ष सुंदर ओहल्याण का। सुंदर ने बताया कि कस्बेवासियों व नगरपालिका द्वारा मवेशियों केलिए बनाए गये होदों में काफी समय से साफ – सफाई नहीं हो रही थी। जिस कारण होद में गंदगी का स्तर काफी बढ़ा हुआ था। मवेशी अपनी प्यास बुझाने के लिए इसी गंदे पानी से प्यास बुझा रहे थे। रविवार समिति के स्वंयसेवकों ने होदों को साफ करने का अभियान चलाया। अभियान के तहत होद साफ किये गये। कुछ होदों में मिले छोटे जीव जन्तुओं को तालाब में छोड़ा गया। वहीं तालाब के अंदर जाने वाले रास्तों को भी साफ किया गया। इस अवसर पर मनीष खत्री,जोनी,अमित हुड्डा ,सुरेंद्र मास्टर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Also Read  :Meeting Of Go Seva Committee : गोपालधाम गोशाला में गो सेवा समिति ने आयोजित की बैठक

Connect Us : FaceBook , Twiter