आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली दिल्ली में सबसे सस्ता मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का लक्ष्य लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोती नगर की प्रबंधक कमेटी ने श्गुरु रामदास चेरीटेबल आई अस्पतालश् की स्थापना की है। जिसमें सिर्फ 4000/ रुपए में मोतियाबिंद का ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा। अस्पताल का उद्घाटन कीर्तन दरबार के उपरांत मुख्य ग्रंथी भाई ह्रदयजीत सिंह के द्वारा गुरु चरणों में अरदास करने के बाद हुआ। जिसके बाद आज से ओपीडी सेवाएं शुरू हो गई।
गुरु रामदास चेरीटेबल आई अस्पताल करेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष राजा सिंह तथा महासचिव रविन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग 2 साल के अंदर इस अस्पताल का निर्माण संभव हो पाया है। क्योंकि कोरोना के चलते 2-3 बार अस्पताल के निर्माण कार्य को रोकने भी पड़ा था। सेवा के मकसद से खोले गए इस अस्पताल में मरीजों का सिर्फ लागत खर्च पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। इसलिए केवल 4000/ रुपए में हम मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने जा रहे हैं। अगर कोई मरीज लागत खर्च भी देने में सक्षम नहीं है, तो उसका खर्च हम गुरु की गोलक से करेंगे। नेताओं ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण पर हमारी 60-70 लाख रुपए की लागत आने की संभावना थी।
लेकिन संगत की तरह से मिले हर प्रकार के सहयोग की वजह से लागत भार में कमी आई है। हमारा लक्ष्य हमेशा मरीजों को किफायत के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने का रहा है। इस अस्पताल से पहले गुरुद्वारा परिसर में ही फिजियोथेरेपी, डैंटल, लैब, एक्सरे आदि सेवाएं चल रही है तथा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं भी ओपीडी में किफायती दरों पर लोगों के लिए उपलब्ध है। इसलिए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के मकसद से हम गुरु रामदास चेरीटेबल मेडिकल सर्विस की श्रृंखला तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरह पुरी प्रतिबद्धता से कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड
ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या
ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद