कैट ई-कॉमर्स के खिलाफ राष्ट्रीय अभियान करेगा शुरू : मित्तल

0
386

देशभर के प्रमुख व्यापारी नेताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा 9 सितंबर को नई दिल्ली में 
दिनेश मौदगिल, लुधियाना:
पिछले 6 वर्षों से विदेशी फंड प्राप्त ई-कॉमर्स कंपनियों ने जिस प्रकार से देश के नियम एवं कानूनों का घोर उल्लंघन करते हुए भारत के ई-कॉमर्स व्यापार को जिस सीमा तक विषाक्त कर दिया है। इस व्यापार को अपने कब्जे में लेने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, उसको लेकर अब देशभर के व्यापारी लामबंद हो गए हैं और अब इन बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की व्यापारिक नीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने और केंद्र एवं राज्य सरकारों से ई-कॉमर्स व्यापार में आवश्यक सुधार लाने के लिए नियम एवं कानूनों को लागू करने की मांग को लेकर कॉन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक एक राष्ट्रव्यापी ई-कॉमर्स पर हल्ला बोल अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी देते हुए कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल और पंजाब अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने बताया कि हल्ला बोल अभियान की रूपरेखा बनाने और 1 महीने के सभी कार्यक्रम निश्चित करने के लिए कैट ने देश के सभी राज्यों के चुनिंदा व्यापारी नेताओं का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 9 सितंबर को दिल्ली में बुलाया है। जिसमें इस अभियान को देश के कोने कोने तक ले जाने पर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि लेकिन अब यह स्पष्ट है कि देशभर के व्यापारी अब ई-कॉमर्स के मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे।