पुलिस ने बरामद राशि को ट्रेजरी में करवाया जमा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा पुलिस डीजीपी के निर्देशानुसार चौक-चौराहों व अन्य जिलों व अन्य प्रदेशों के साथ लगती सीआओं पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। ताकि चुनाव में किसी प्रकार का प्रलोभन मतदाता को न दिया जाए। वाहनों की जांच करने का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थ की तस्करी व चुनाव में रुपयो के लेनदन को रोकना है। ताकि चुनाव को निष्पक्ष रूप से करवाया जा सके। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहनों की चेंकिग के दौरान चार अगल-अलग गाड़ियों से 7.73 लाख रुपए की नगदी बरामद की है। पुलिस ने जब बरामद राशि के बारे में सवाल किए तो कोई भी चालक संतोषजनक जवाब नहीं दें पाया। इस नकदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से शहर के चारों ओर नाकेबंदी की गई है। इस दौरान गाड़ी चालकों से नकदी बरामद भी हो रही है। जो लोग इसका रिकार्ड जमा नहीं करवा पा रहे तो राशि को ट्रेजरी में जमा करवाया जा रहा है और आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा चुनाव के चलते बंसल हॉस्पिटल लाडवा के पास नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 3 गाड़ियों को चेकिंग करते हुए कुल 7 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए। पहली गाड़ी से 1 लाख 60 हजार रुपए, दूसरी गाड़ी से 2 लाख 30 हजार रुपए और तीसरी गाड़ी से 3 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए है। इसके साथ डीवाइन मॉल कुरुक्षेत्र से एसएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 63 हजार 220 रुपए बरामद किए। जो सभी गाड़ी चालकों से जब इस बारे में पूछताछ की गई, तो गाड़ी चालकों द्वारा पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस द्वारा नकदी जब्त कर ली गई।
यह भी पढ़ें : Union Health Ministry: आर्गन डोनेशन के मामले में भारत की महिलाएं आगे, पुरुष पीछे
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…