Cash Withdrawal from Credit card : अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने जा रहे है तो रखे इन बातो का ध्यान

0
155
Credit Card Burden : क्रेडिट कार्ड को डीएक्टिवेट कब करना चाहिए ,जाने जानकारी
Credit Card Burden : क्रेडिट कार्ड को डीएक्टिवेट कब करना चाहिए ,जाने जानकारी

Cash Withdrawal from Credit card : आज के समय में क्रेडिट कार्ड काफी लोकप्रिय और सुविधाजनक साधन जाता है। लगभग हर व्यक्ति क्रेडिट कार्ड का प्रयोग शॉपिंग ,बिल भुगतान और अनेक तरह की पेमेंट के krta है। हलाकि इसका प्रयोग भी उतनी ही सावधानी से करना चाहिए जितना की यह सरल है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने की योजना बना रह है तो कुछ नियत जरूर धयान रखे वरना आप मुसीबत में पढ़ सकते है।

इनका समझदारी से इस्तेमाल करना ज़रूरी है। वे आपको ATM से पैसे निकालने की अनुमति देते हैं, लेकिन अगर आपको नियम नहीं पता हैं, तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।

राशि निकलना कार्ड की सीमा पर निर्भर 

आप क्रेडिट कार्ड से कितनी राशि निकाल सकते हैं, यह आपके कार्ड की सीमा पर निर्भर करता है। अधिकांश बैंक आपको उस सीमा का लगभग 20 से 40 प्रतिशत निकालने देते हैं। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने पर भारी शुल्क लगता है।

आम तौर पर, आप जितनी राशि निकालते हैं, उस पर आपको लगभग 2.5 से 3 प्रतिशत का शुल्क देना पड़ता है, और इसमें लेनदेन शुल्क भी शामिल होता है।

क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने से आपका CIBIL स्कोर प्रभावित हो सकता है, इसलिए यदि आप अक्सर ऐसा करते हैं, तो सावधानी से आगे बढ़ें।

यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana : क्या है अटल पेंशन योजना और कैसे करे पंजीकरण ? जाने पूरी जानकारी