अखिलेश बंसल, बरनाला:
गत रात जिले के कस्बा महलकलां में चोरों ने चौकीदार को मार-मार अधमरा कर उसे सुरक्षा केबिन में बंधक बना पूरे इतमीनान से कॉलेज ताले तोड़ सेफ से करीब दो साल की नकदी उड़ा फुर्रर हो गए। चोरी की घटना का पता लगते ही महलकलां पुलिस ने दूर दूर तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कॉलेज के एमडी सुशील कुमार बंसल के बयान पर महलकलां पुलिस ने 6 अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं 342, 457, 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह जानकारी घटना की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई गुरसिमरनजीत सिंह ने दी है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 6 चोर बरनाला-लुधियाना मेन रोड स्थित मालवा नर्सिंग कॉलेज में दाखिल हुए। जिनके पास डंडे, बेसबाल व अन्य हथियार थे। उस मौके पर कालेज का चौकीदार गेट के पास चारपाई पर सुस्ता रहा था। चोरों ने फायदा उठा उसकी पहले बुरी तरह से पिटाई की। उसका मोबाइल छीन गेट के बाहर रख दिया। गेट के साथ बने सुरक्षा केबिन में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। अज्ञात चोरों ने कॉलेज के आॅफिस में घुसकर वहां बनी सेफ से 1,79600/ रुपए की नकदी उड़ाई और बड़े आराम से फरार हो गए। सुबह होने के बाद गांव के लोगों ने चौकीदार को बाहर निकाला।
गौरतलब है कि गत दिनों सोशल मीडिया पर चोरों की टोलियों की कुछ पोस्ट वायरल हुई है जिसमें महलकलां में घटना से हूबहू मिलती तस्वीरें लोगों ने देखी हैं। लेकिन महलकलां में घटी घटना और पुलिस द्वारा चोरों को पकड?े में देरी करने का डर सता रहा है। उससे पहले भी हलका महलकलां में कई चोरी की घटनाएं घटी हैं। कई घरों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन महलकलां पुलिस चोरों का सुराग ढूंढने में नाकाम रही है। चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.