Aaj Samaj (आज समाज),Cash Was Snatched By Hitting The Ashram’s Sevadar, पानीपत : सिठाना गांव स्थित आश्रम में सेवादार को चोट मारकर नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को वीरवार देर शाम सदर थाना पुलिस ने रिफाइनरी के नजदीक लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान लखचंद्र निवासी सिठाना के रूप में हुई। सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि थाना सदर में शमशेर निवासी पालम कॉलोनी करनाल हाल शिव ओमपुरा आश्रम सिठाना ने शिकायत देकर बताया था कि वह आश्रम की देखरेख करता है। आश्रम में गांव सिठाना निवासी श्यामलाल व लिछमन सेवक के रूप में काम करते है। 27 जुलाई की देर शाम गायों को चारा डालकर व अन्य काम पूरा करने के बाद श्यामलाल व राजकुमार आश्रम में बने हाल में सो गए और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया था।
पिटाई कर जेब से 17 सौ रुपए छीनकर ले गया
रात करीब 11:30 बजे चिल्लाने की आवाज आई तो वह उठकर हाल की तरफ गया और देखा श्यामलाल के सिर में चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था। राजकुमार ने उसको बताया कि अज्ञात युवक ने हाल में घूसकर पत्थर से श्याम लाल के सिर में चोट मारी है और उसकी पिटाई कर जेब से 17 सौ रुपए छीनकर ले गया। शिकायत पर थाना सदर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी लखचंद्र निवासी सिठाना को रिफाइनरी के नजदीक लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोट मार कर नकदी छीनने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने छीने पैसों में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 4 सौ रूपए आरोपी लखचंद्र के कब्जे से बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक