आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Cash Help To Anganwadi Workers: तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने अपने प्रतिनिधि बिमल मिनोचा के हाथों आज अपनी एक माह की पैंशन 21000 रुपए स्थानीय मानसरोवर पार्क में धरना-प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी वर्क्स को आर्थिक मदद स्वरूप भेजी।
97 दिन से चल रहा आंदोलन Cash Help To Anganwadi Workers
इस अवसर पर बिमल मिनोचा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसी भी वर्ग के हित सुरक्षित नहीं हैं। प्रदेश में हर जगह पर भ्रष्टाचार का बोल-बाला है और भाजपा नेता स्वयं इसे बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। बिमल मिनोचा ने कहा कि पिछले 97 दिनों से आंगनबाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी हैं। लेकिन सरकार में कोई भी इनकी आवाज सुनने वाला मौजूद नहीं हैं। शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन करने वालों को भी सरकार पुलिस के हाथों पिटवाती है।
बेटियां धरने पर सरकार दे रही नारा Cash Help To Anganwadi Workers
उन्होंने कहा कि एक ओर तो भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो वहीं दूसरी तरफ बेटियों तथा बहनों के साथ जुल्म करती है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की बेटियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का काम किया जायेगा तथा आंगनबाड़ी वर्क्स को अधिक से अधिक लाभ दिया जायेगा तथा उनकी सारी मांगे पूरी की जायेंगी।
ये लोग रहे मौजूद Cash Help To Anganwadi Workers
इस अवसर पर उनके साथ बनवारी लाल, अनिल पंघाल, रविन्द्र जाखड़, सुभाष चन्द्र, कृपाल सिंह गुलाटी आदि सहित सैंकडों आंगनवाड़ी वर्क्स मौजूद रही।
Also Read : पंजाब: भगवंत मान से निजाम के बाद रवैया बदलने की दरकार Change The Attitude Of The Officers
Also Read : किडनी दे गई पवन को जिंदगी, विशाल अमर Vishal Gave Life To Pawan
Read Also : Statement Of CM During Budget Session इन्हांसमैंट राशि को ठीक करवाया जाएगा : मनोहर लाल
Read Also : Statement of Power Minister Ranjit Singh ओमेक्स सिटी में 1739 फ्लैटों का निर्माण किया : रणजीत सिंह