30 हजार की नगदी व जरूरी कागजात हुए चोरी Cash and Important Documents Stolen
आज समाज डिजिटल, जींदः
Cash and Important Documents Stolen: अर्जुन स्टेडियम के बाहर खड़ी कोच की गाड़ी के शीशे तोड़ कर 30 हजार रुपए की नगदी व जरूरी कागजात चोरी कर लिए गए। शहर थाना पुलिस ने कोच की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू
पंचकूला निवासी कोच जशपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अर्जुन स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के सिलसिले में आया हुआ था। उसने अपनी गाड़ी को स्टेडियम के बाहर खड़ा किया हुआ था। शाम को जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी का पिछला शीश टूटा हुआ था।
गाड़ी से तीन बैग गायब थे। जिसमें लगभग 30 हजार रुपये की नगदी, दो स्टॉप वॉच, वोटर कॉर्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजातों के अलावा खेलोंं के प्रमाण पत्रों को चोरी कर लिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।
शहर थाना पुलिस ने कोच जशपाल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना के जांच अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि कोच कार्यवंश स्टेडियम में आया हुआ था। उसने गाडी बाहर खडी की हुई थी। पीछे से खडी गाडी का शीश तोडकर नगदी व सामान को चोरी कर लिया। फिलहाल कोच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Connect With Us : Twitter Facebook