Cases Against Ram Rahim
आज समाज डिजिटल, फरीदकोट:
Cases Against Ram Rahim : रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां की मुश्किलें बढ़ती साफ नजर आ रही है। बेअदबी मामलों की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा प्रमुख को बाकी दोनों घटनाओं पावन स्वरूप की बेअदबी करने और विवादित पोस्टर लगाने में भी नामजद किया है। इन दोनों घटनाओं में भी राम रहीम के खिलाफ एसआईटी ने फरीदकोट अदालत में पूरक चालान पेश कर दिया है।
चार मई को वीसी से पेश होने का आदेश
अदालत ने डेरा प्रमुख को चार मई 2022 को वीडियो कांफ्रेंस से पेश होने का आदेश दिया। बता दें कि बरगाड़ी बेअदबी मामले में कुल तीन घटनाएं सामने आई थीं। सबसे पहले एक जून 2015 को बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारा साहिब से पावन स्वरूप चोरी किया गया था और 24 सितंबर 2015 को इसी गुरूद्वारा साहिब के बाहर विवादित पोस्टर लगाकर बेअदबी करने की धमकी दी गई थी।
2015 में की थी बेअदबी
12 अक्तूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई थी। इन घटनाओं के संबंध में थाना बाजाखाना में क्रमवार एफआईआर नंबर 63, 117 व 128 दर्ज है। इन तीनों घटनाओं में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को गिरफ्तार किया था और पावन स्वरूप चोरी केस में डेरा प्रमुख समेत डेरा की राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्य भी नामजद हैं।
इस केस में डेरा प्रमुख से सुनारिया जेल में पूछताछ भी की जा चुकी है। अब एसआईटी ने डेरा प्रमुख को बाकी दो घटनाओं में भी नामजद किया और अदालत में आरोपपत्र भी दाखिल कर दिया है। डेरे की राष्ट्रीय कमेटी के तीनों सदस्य पहले ही तीनों मामलों में नामजद हैं और भगोड़े चल रहे हैं।
Cases Against Ram Rahim
READ ALSO : हिमाचल में केजरीवाल के सामने पहाड़, यहां क्या रहेगा असर Kejriwal in Himachal
READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule