मानसा में सीएनजी गैस धमाका मामले में केस दर्ज

0
400

आल्टो कार में सीएनजी गैस भरते समय बलास्ट होने से पंप करिंदे की हुई मौत और कई लोगों के घायल होने से जुड़ा मामला।

अखिलेश बंसल:
रविवार की शाम शहर के बस स्टैड़ क्षेत्र में एचपी पंप पर एक आॅल्टो गाड़ी में सीएनजी गैस भरते समय हुए धमाके से पंप के करिंदे की मौत होने के मामले में मानसा पुलिस ने एक अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि घटना में शिंदर सिंह वासी चकेरिया ओर कर्मवीर सिंह वासी लखमीरवाला समेत एक पुलिस मुलाजिम सुखविंदर सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें विभिन्न अस्पताल लेजाया गया था। जबकि घटनाक्रम के वक्त धमाके में मारे गए पंप करिंदे मानसा निवासी बिक्रम सिंह का पोस्टमार्टम करवा शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को घटनाक्रम की कई परते खुलने लगी है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि जब एक आॅल्टो गाड़ी में सीएनजी गैस भरने के बाद पंप का कर्मचारी दूसरी गाड़ी में गैस भरने लगा तो इस दौरान भयानक ब्लास्ट हुआ। जिस कार में सीेनजी भरा जा रहा था क्या उस कार में लगा सिलेंडर जुगाड़ू था या कोई अन्य कारण था इन सवालों को भी लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के समक्ष रखे हैं।

यह था पूरा मामला:
मानसा शहर मुख्य के बस स्टैंड के नजदीक जगदीश आॅयल कंपनी के सीएनजी एवं पैट्रोल पंप पर रविवार की सांय आलटो कार में सीएनजी गैस भरते समय भयंकर बलास्ट हुआ। पंप का करिंदा बिक्रम सिंह आलटो कार एच आर-59-8782 में सीएनजी गैस डालने लगा तो अचानक कार का सीएनजी वाला टैंक फट गया। बलास्ट में दूसरी आलटो कार भी पीछे खड़ी थी वह भी धमाके की चपेट में आ गई। घटनाक्रम में पंप करिंदे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में तीन लोग घायल हो गए थे और दो आलटो कारों के परखच्चे उड़ दूर दूर जा गिरे थे। घटना की खबर मिलते ही मानसा के थाना सिटी-1 व सिटी-2 की पुलिस मौके पर पहुंची थी, पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पंप को एक बार सील कर दिया गया था और घटना की जांच शुरू कर दी गई थी।

कंपनी पीड़ित परिवार के साथ: पंप मालिक
पंप के मालिक जगमोहन सिंह लाटा का कहना है कि पंप का सारा सिस्टम माहिर इंजीनियरों द्वारा फिट किया हुआ है। जिसमें किसी तरह की मेनुअली छेड़छाड़ नहीं हो सकती। घटना कैसे घटी इसके बारे में माहिर ही बता सकेंगे लेकिन घटनाक्रम में मारे गए करिंदे के पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

हर पहलू पर होगी जांच:
मानसा पुलिस ने एक बार अपनी प्राथमिक जांच में पूरे घटना कर्म को लेकर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी पुष्टि थाना सिटी-2 की इंचार्ज गुरप्रीत कौर ने करते कहा है कि पूरे मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से कई व्यक्तियों से इस संबंधित पूछताछ भी की जा रही है।