यमुनानगर : नाबालिग बेटी को बातों में फंसाकर गलत फायदा उठाने के प्रयास मे केस दर्ज

0
395
crime
crime

प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
प्रतापनगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उसकी 12 साल की लड़की जगाधरी के निजी स्कूल में छठीं कक्षा की छात्रा है। दो माह पहले उसकी बेटी का जन्मदिन था। जन्मदिन की फोटो उसकी बेटी ने इंस्टाग्राम पर लगा दी थी। इन फोटो को मुजाफ्तकलां निवासी शुभम शर्मा ने लाइक करके फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और हैलो का संदेश भेजा। उसकी बेटी ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की तो आरोपी शुभम उसकी बेटी से बात करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसके बेटी से मोबाइल नंबर ले लिया। आरोपी फोन पर बात करने लगा। एक दिन आरोपी उनकी गली में आया और उसकी नाबालिग बेटी को गलत इशारे करने लगा। आरोपी ने उसकी बेटी को गली में बुलाया, लेकिन उसकी बेटी गली में नहीं गई। तब से आरोपी उसकी बेटी का पीछा कर उसे परेशान कर रहा है। आरोपी ने नाबालिग बेटी से रुपये की भी मांग की है। न देने पर आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी शुभम ने उसकी नाबालिग बेटी को बातों में फंसाकर गलत फायदा उठाने का प्रयास किया। इस शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी शुभम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।