आज समाज डिजिटल, जींद :
Case Registered For Rigging 4 in HSSC Exams: उचाना थाना पुलिस ने एचएसएससी की परीक्षाओं में धांधली करने वाले एक और गिरोह के चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read Also: Light Rain Increased the Winter: हल्की बरसात ने सर्दी बढ़ाई, किसानों को चेहरे खिले
सूचना के आधार पर दिलबाग को किया काबू Case Registered For Rigging 4 in HSSC Exams
उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कालता निवासी दिलबाग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं में धांधली करवाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दिलबाग को काबू कर लिया।
परीक्षा के दौरान दूसरे व्यक्ति को बैठाया Case Registered For Rigging 4 in HSSC Exams
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के दौरान गांव राखी खास निवासी आजाद के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था। दोनों के फोटो मिक्स किए गए थे। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक परीक्षा के दौरान भी असली परीक्षार्थी की जगह दूसरे व्यक्ति को बैठाया गया था।
जिसका चयन हो चुका है। खास बात यह भी सामने आई कि अगर किसी उम्मीदवार के पास उच्च शिक्षा की डिग्री नहीं होती थी तो दिलबाग उसकी नकली डिग्री भी तैयार करवाता था।
Also Read : 3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog: एनएच-9 पर कोहरे के कारण टकराए 3 वाहन
उच्च शिक्षा की नकली डिग्री बनवाई Case Registered For Rigging 4 in HSSC Exams
दिलबाग ने अपने साथ गांव रोहणात भिवानी निवासी देवेंद्र के साथ मिल कर सोनू नाम के व्यक्ति की उच्च शिक्षा की नकली डिग्री बनवाई थी।
दिलबाग के साथ गांव कालता निवासी राजेश, नकली डिग्री बनवाने के लिए लोगों से रुपये लेता था। राजेश ने गांव ढाचक करनाल निवासी पंकज के जानकार की भी नकली डिग्री बनवाई थी।
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच कर रही पुलिस Case Registered For Rigging 4 in HSSC Exams
उचाना थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट कर्मबीर की शिकायत पर उचाना थाना पुलिस ने दिलबाग, आजाद, देवेंद्र तथा राकेश के खिलाफ धोखधड़ी, आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि आरोपित परीक्षाओं में धांधली करवाने के साथ फर्जी डिग्री उपलब्ध करवाते थे। शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार
Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us:- Twitter Facebook