Hisar News : हिसार में गलत लेन में वाहन चलाने पर केस दर्ज

0
241

Hisar News (आज समाज) हिसार: हांसी जिला पुलिस के सभी थानों के क्षेत्रों में लाइन में नहीं चलने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते हांसी शहर थाना पुलिस, हांसी सदर थाना पुलिस और बास थाना पुलिस के एरिया में 10 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। हांसी एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान व माल की हानि को रोकने के उद्देश्य से लेन ड्राइविंग व गलत दिशा में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हांसी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। हांसी पुलिस ने लेन ड्राइविंग के नियमों की अवहेलना कर लापरवाही से गलत लेन में वाहन चलाने के मामलों में चालकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किए गए है। एसपी मकसूद ने बताया कि पुलिस टीमों ने लापरवाही से गलत लेन में वाहन चला आमजन की जान को खतरे में डालने, लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न करने के बारे में 10 बड़े वाहन चालकों के खिलाफ थाना बास, थाना सदर हांसी और थाना शहर हांसी में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस जिला द्वारा समय समय पर सड़क सुरक्षा व सुरक्षित सफर के लिए लेन ड्राइविंग से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान चला आमजन को जागरूक किया जाता है।