नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ शहर के रेलवे रोड स्थित मंडी गेट पर बीती मंगलवार देर शाम कुछ लड़के आपस में गाली-गलौच करते हुए झगड़ा करने लगे। इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों लड़कों को काबू कर उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर लोगों की शांति भंग करने का मामला दर्ज किया। ये तीनों लड़के शहर के रेलवे रोड पर स्थित किसी होटल में कार्य करते हैं।
तीनों लड़कों को किया काबू
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर जैसे ही वह रेलवे रोड मंडी गेट पहुंचे वहां पर 3 लड़के एक दूसरे को गाली-गलौच करते हुए आपस में गुथम-गुथा हो रहे थे। तीनों लड़कों को काबू किया गया है। जिनका नाम पता पूछने पर राहुल, राहुल सिंह व सुरेंद्र तथा तीनों उत्तराखंड के रहने वाले बताए गए हैं।
युवकों ने बताया कि वे शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित पीजी में किराए पर रह रहे हैं तथा रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में काम करते हैं।
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में विद्यार्थियों ने रावण का पुतला जलाकर मनाया दशहरा पर्व
ये भी पढ़ें : चडीगढ़ में पहले ही फूंक दिया मेघनाद का पुतला
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस