Case Registered For Cheating in Exam दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पर 6 के खिलाफ मामला दर्ज

0
400
Case Registered For Cheating in Exam

आज समाज डिजिटल,जींदः

Case Registered For Cheating in Exam: एसके स्कूल परीक्षा केंद्र में छह युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पाए गए। इससे पहले की उन्हें काबू करते तो फर्जी परीक्षार्थी फरार होने में कामयाब हो गए।(Case Registered For Cheating in Exam) शहर थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर छह परीक्षार्थियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

धर पकड़ से पहले ही परीक्षार्थी भागे Case Registered For Cheating in Exam

एसके स्कूल के परीक्षा केंद्र अधीक्षक मोहनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस हिंदी विषय की दसवी कक्षा की परीक्षा चली हुई थी। उसी दौरान विभाग के उडन दस्ते ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो कुछ छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पाए गए। इससे पूर्व धर पकड होती फर्जी परीक्षार्थी वहां से भाग खडे हुए। जिनकी पहचान गांव दनौदा कलां निवासी मुस्ताक, दीपक, गांव बनिया खेडा निवासी अमित, गांव संडील निवासी राममेहर, शास्त्री नगर नरवाना निवासी अजय, गांव छात्तर निवासी सुनील के रूप में हुई।

शहर थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्र अधीक्षक की शिकायत पर छह फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर थाना के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने छह फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Read Also: Demonstration Outside CM Manohar Lal Residence आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल आवास के बाहर किया प्रदर्शन