जिले के एक गांव में घर में घुसकर कमरे में सो रही 13 वर्षीय नाबलिग के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने व विरोध करने पर झूठे केस में फसवाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान पीडि़ता ने जब शोर मचाया। तो उसका पिता मौके पर पहुंच गए और उसे आरोपी से बचाया। महिला थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पलवल के एक गांव निवासी नाबालिग पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 17 जुलाई को वह अपने घर में कमरे में सो रही थी। उसी दौरान एक युवक उसके कमरे में जबरन घुस आया और उक्त युवक ने उसका मुँह दबाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। पीडि़ता के शोर मचाने पर उसके पिता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसे आरोपी युवक से बचाया। पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि आरोपी उन्हें झठे अपहरण व अन्य मामले में फसवाने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।