Punjab News:रिश्वत की मांग करने वाले कानूगो के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज

0
72
रिश्वत की मांग करने वाले कानूगो के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज
रिश्वत की मांग करने वाले कानूगो के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज

रिश्वत की मांग करने वाले कानूगो के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोगा जिले की तहसील अजीतवाल में तैनात फील्ड कानूगो चमकौर सिंह के खिलाफ 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कानूगो के खिलाफ यह मामला गांव मद्दोके, जिला मोगा के निवासी केवल सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की •ा्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत और ब्यूरो को सबूत के रूप में प्रस्तुत की गई आडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि आडियो रिकॉर्डिंग की जांच के दौरान पता चला कि सहायक कलेक्टर, अजीतवाल, मोगा जिला की अदालत ने शिकायतकर्ता को जमीन की मालिकाना हक देने के लिए दखल देने के लिए वारंट जारी किया था। इस काम के लिए उक्त कानूगो ने शिकायतकर्ता की मदद करने के बदले 15 हाजर रुपये रिश्वत की मांग की थी, और यह आरोप सही पाया गया। इसके बाद इस जांच रिपोर्ट के आधार पर चमकौर सिंह कानूगो के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना फिरोजपुर रेंज में •ा्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की अगली जांच जारी है, जिसमें इस तहसील कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की •ाूमिका की •ाी जांच की जाएगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.