दुकान से चोरी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

0
262
Theft of cash and goods from grocery shop
Remove term: Case registered against two people for stealing from shop Case registered against two people for stealing from shop

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गांव बल्लेवाला में दुकान से चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अभी आरोपित फरार हैं।

15 हजार रुपये, आठ मोबाइल तथा खाने का सामान गायब

जानकारी के अनुसार गांव कुटिपुर निवासी टोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव बल्लेवाला के नजदीक मोबाइल की दुकान है। आठ अक्टूबर को वह दुकान को बंद करके घर आ गया था। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर दुकान से 15 हजार रुपये, आठ मोबाइल तथा खाने का सामान गायब मिला। जांच करने पर उसे पता चला कि उसकी दुकान से गांव जाटावाला निवासी सादिक व बल्लेवाला निवासी नदीम ने चोरी की है। उसने दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन