Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पत्रकार से मारपीट मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज करके शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने एसपी अजीत सिंह शेखावत को आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। शुक्रवार को कई पत्रकार इस सम्बंध में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया से उनके कैम्प कार्यालय में मिले और अपनी बात रखी। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन पत्रकारों के साथ है। उन्होंने कहा कि डायल 112 सेवा आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गई है। डायल 112 पर तैनात कर्मचारियों को लोगों की मदद करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है और यही उनका मुख्य काम है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में डायल 112 पर तैनात सभी कर्मचारियों और सहायकों का सर्वे करवाया जाएगा और इस सेवा पर ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो लोगों का सहयोग करने की बजाय परेशान करते हों। उन्होंने बताया कि डायल 112 सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा है जो मुसीबत में फंसे या आपातकाल के समय लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए शुरू की गई है।