Hisar News: सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द कहने वाले पर केस दर्ज

0
86
सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द कहने वाले पर केस दर्ज
Hisar News: सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द कहने वाले पर केस दर्ज

श्री गुरु रविदास सभा बरवाला के पदाधिकारियों की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को अपशब्द करने पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केस श्री गुरु रविदास सभा बरवाला के पदाधिकारियों की शिकायत पर दर्ज हुआ है। केस सोनीपत के गोहाना के रहने वाले एक युवक पर दर्ज किया है। आरोपी युवक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सांसद कुमारी सैलजा के बारे में अपशब्द कह रहा था। वीडियो क्लिप को आधार बनाते हुए ही श्री गुरु रविदास सभा बरवाला के पदाधिकारियों ने डीएसपी को शिकायत दी। बरवाला से शिकायत यहां गोहाना पुलिस को फॉरवर्ड कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार श्री गुरू रविदास सभा बरवाला के पदाधिकारियों की ओर से दी गई शिकायत क्रमांक नंबर 403 DAK/G दिनांक 26/09/2024 में वीरेंद्र कुमार व अन्य ने कहा कि कल उनको एक चैनल से वीडियो प्राप्त हुई है। इसमें एक व्यक्ति कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व सांसद कुमारी सैलजा को लेकर गंदी गालियां दी। इससे पूरे समाज मे रोष है। गोहाना सदर थाना के एएसआई संजय कुमार के अनुसार श्री गुरू रविदास सभा बरवाला की ओर से एक पत्र डाक द्वारा पुलिस को मिला है। पुलिस ने मामले में राय के लिए इस पत्र को एडीए सोनीपत को भेजा था।

आरोपी की पहचान में जुटी पुलिस

एडीए की ओर से बताया गया कि माननीय कोर्ट के निर्णय के वीडियो में ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य शीर्षक है, इसलिए धारा 296 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस ने अब इस मामले में थाना सदर गोहाना में धारा 296 BNS व 67 IT ACT के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब वीडियो में कुमारी सैलजा के बारे में अपशब्द बोल रहे व्यक्ति की पहचान के प्रयास में लगी है।

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान