Punjab News:अधिकारियों, ठेकेदार के खिलाफ मकान निर्माण घोटाले गबन करने का मामला दर्ज

0
156
अधिकारियों, ठेकेदार के खिलाफ मकान निर्माण घोटाले गबन करने का मामला दर्ज
अधिकारियों, ठेकेदार के खिलाफ मकान निर्माण घोटाले गबन करने का मामला दर्ज

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में चल रहे •ा्रष्टाचार निरोधक अ•िायान के तहत नगर पारी ना•ाा के अधिकारियों और एक ठेकेदार के खिलाफ, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएसएवाई) के तहत प्राप्त हुए 1,84,45,551 रुपए के फंडों का दुरुपयोग करने के आरोप में •ा्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान विजिलेंस ने पाया कि वर्ष 2018 में नगर परिषद ना•ाा को हाउस फार आल स्कीम (पीएमएसएवाई) के तहत फंड प्राप्त हुए थे, तिथि 1 नवंबर 2018 से 6 नवंबर 2018 तक 6 दिन के अंदर विकास कार्यों के फर्जी बिल तैयार कर 1,84,45,551 रुपए का गबन कर लिया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह •ाी देखने में आया कि उक्त राशि से कोई •ाी विकास कार्य नहीं किया गया, बल्कि अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिली•ागत कर इस योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के बजाय कार्यों को विकास कार्य के रूप में दिखाकर फंडों का गबन किया है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के आधार पर विजिलेंस ने एफआईआर पुलिस स्टेशन पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है ओर इस संबंध में जांच जारी है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.