अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले चार लोगों पर दर्ज हुआ मामला

0
329
राज चौधरी, पठानकोट
अमृतसर से पठानकोट एरिया में पटाखा बेचने वालों पर नकेल कसते हुए थाना डिवीजन नंबर-एक ने चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान सुखजिंद्र सिंह निवासी रईया अमृतसर,शिव कुमार व सुलक्षण शर्मा ज्वाली व गिरधारी लाल निवासी खरोटा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई है।
थाना डिवीजन नंबर-एक की पुलिस एएसआई धर्म पाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी बस स्टैंड एरिया में चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि जिला अमृतसर का एक व्यक्ति दशहरे का त्यौहार होने के चलते अपनी इनोवा गाड़ी में पटाखे रखकर अमृतसर साइड से सवार होकर पठानकोट में बेचने के लिए आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर टैंक चौक के पास नाकाबंदी कर ली।
इस दौरान टैंक चौक के पास सुजानपुर साइड वाली सड़क से उक्त इनोवा गाड़ी खड़ी थी। जिसमें पटाखे पड़े थे। जिसके पास एक और एचपी नंबर की इनोवा गाड़ी खड़ी थी। जिसमें उक्त लोग पटाखे लोड कर रहे थे। पुलिस ने इनोवा गाड़ी से 500 गोला बंब और 550 हवाईया बरामद की। थाना डिवीजन नंबर-एक पुलिस ने दोनों इनोवा और पटाखे कब्जे में लेकर आरोपियों पर एक्सपलोसिव एक्ट 1884 के तहत मामला दर्ज किया है।