पीएम कुसुम योजना के तहत ग्रामीणों ने जमा कराई थी 11 लाख रुपए की राशि
(आज समाज) सिरसा: पीएम कुसुम योजना के तहत ग्रामीणों से डिमांड ड्राफ्ट जमा कराने के बावजूद कंपनी के ओर से सोलर पंप न लगाने और ग्रामीणों के पैसे वापस हड़पने के मामले में सदर थाना पुलिस ने ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज कंपनी के दो मालिकों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को दी शिकायत में विपिन, अनिल कुमार,रमाकांत,रामस्वरूप निवासी गांव माधोसिंघाना, वीरेंद्र कुमार निवासी गिगोरानी व सुमन निवासी गांव नेजिया खेड़ा ने बताया है कि उन्होंने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज कंपनी में डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाया था, लेकिन कंपनी ने सोलर पंप नहीं लगाए और न ही पैसे वापस दिए।
इसके बाद उन्होंने कंपनी के मालिक वसंत साईं व ध्रुव गोदारा के खिलाफ इकोनॉमिक सेल में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद ध्रुव गोदारा ने माधोसिंघाना में पंचायत बुलाई, लेकिन पंचायत में वसंत साईं नहीं आया तो ध्रुव गोदारा ने कहा कि वसंत साईं की तरफ से पंचायत का जो फैसला होगा वह उसे मंजूर है। इसके बाद पंचायत ने 11 लाख रुपये में मामला निपटा दिया।
नहीं लौटाए रुपए
ध्रुव गोदारा ने दो किश्त में रुपये देने का वादा किया, लेकिन बाद में ग्रामीणों को कोई रुपये नहीं दिए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज के मालिक वसंत सार्इं व ध्रुव गोदारा निवासी जाखडावाली जिला हनुमानगढ़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दालें