नारनौंद के गांव भकलाना में कैप्टन अभिमन्यु का एजेंट बनकर बैठा था कुलदीप
Hisar News (आज समाज) हिसार: गत 5 अक्टूबर को वोटिंग वाले दिन एक गांव में पोलिंग बूथ पर भाजपा एजेंट से मारपीट करने व जाति सूचक शब्द कहने पर पुलिस ने सात लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। पुलिस को दी शिकायत में नारनौंद के गांव भकलाना के रहने वाले कुलदीप ने बताय कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गत 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई। वह गांव भकलाना के पोलिंग बूथ नंबर 191 पर भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु का एजेंट था। वोटिंग सुचारु रूप से चल रही थी। तभी गांव का ही एक युवक सुखबीर अपने साथ चार महिलाओं को लेकर वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचा।
उसने सभी महिलाओं का वोट खुद डालने की बात कही। उसने इस बात का विरोध जताया। पोलिंग आॅफिसर ने भी सुखबीर को महिलाओं के वोट डालने से मना कर दिया। इस बात से कुलदीप आगबबुला हो गया। वह गाली-गलौच पर उतर आया। सुखबीर ने उसको जातिसूचक शब्द कहे। बूथ पर ही मौजूद एक अन्य युवक कपिल ने गला पकड़ कर थप्पड़ मारे व पिस्टल दिखाया। कुलदीप का कहना है कि इसके बाद वे बूथ के बाहर बरामदे में चले गए।
इसके बाद कुछ युवक मनोज, डोला, अमित, योगेश भी बूथ पर पहुंच गए व उसके साथ मारपीट की। आरोपी युवकों ने उसे गालियां दी व जातिसूचक शब्द कहे। बात को बढ़ता देख ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ईलाज के लिए परिजन एम्बुलेंस से हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुलदीप के बयान लेकर सुखबीर, कपिल, मनोज, डोला, अमीत, योगेश व जितेन्द्र पर मारपीट करना व एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Haryana News: चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम नायब सैनी
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Election Results: नेकां के बीजेपी से भी अच्छे रिश्ते, पलट न जाए खेल
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…