Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

0
308
Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज
Faridabad News: फरीदाबाद में बिजली निगम के रिटायर्ड अधिकारियों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज

नियमों की अनदेखी कर टेंडर देने का आरोप
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टÑचार के एक पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई के तहत बिजली निगम के तत्कालीन अधिकारियों समेह 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन अधिकारियों पर मिलीभगत कर नियमों की अनदेखी कर टेंडर देने का आरोप है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उनमें इनमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के रिटायर्ड एसई एसके सचदेवा, ईएन बलवंत सिंह, हिसार के वरिष्ठ लेखाधिकारी कुलभूषण, मैसर्ज संधू सिक्योरिटी सर्विसेस के मालिक अजय संधू और पार्टनर ईश्वर सिंह नैन व अन्य शामिल हैं।

टेंडर लेने वाली फर्म के पास वैध लाइसेंस व कागजात नहीं थे

एसीबी ने पंचकूला में 7 अप्रैल 2021 को केस दर्ज किया था। एसीबी पंचकूला के डीएसपी शरीफ सिंह और फिर डीएसपी देवेंद्र ने जांच की। इसमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम द्वारा 2008 में फरीदाबाद में नियमों व शर्तों का उल्लंघन कर कंपनी को टेंडर दिया गया। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है, वे निविदा खोलने वाली समिति के सदस्य थे। टेंडर लेने वाली फर्म के पास वैध लाइसेंस व कागजात नहीं थे। कर्मियों के पास अनुभव प्रमाण पत्र नहीं था।

एफआईआर में रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र

एफआईआर में पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला के नाम का भी जिक्र है। उन पर मंत्री पद का दुरुपयोग कर मैसर्स संधू सिक्योरिटी सर्विस को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम में नारनौल के एसई पीसी गुप्ता व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के एसई सचदेवा से इस फर्म को एएलएम/एसएएस के टेंडर दिलवाने का आरोप है। यह फर्म विभाग की शर्तों को पूरा नहीं करती थी।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव