प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
साढौरा के गांव पम्मुवाला में दंपति पर जानलेवा करने के आरोप में पुलिस ने पम्मुवाला के ही बरकत, आरिफ, तक्की मोहम्मद, नवाब व मतलूब के अलावा कंडईवाला के अली अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया है। एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि पम्मुवाला के असगर की शिकायत है कि उसके गांव का बरकत व कंडईवाला का अली अहमद उससे रंजिश रखते हैं। 18 अगस्त को जब खेत में पानी लगाकर वापस घर आया तो बरकत व अली अहमद के उकसावे में आकर आरीफ, तक्की मोहम्मद, नवाब व मतलूब ने गालीगलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया। तेजधार हथियारों से लैस इन लोगों के हमले से असगर लहूलूहान हो गया। असगर के चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसकी पत्नि फरीदा से बचाने के लिए आई तो हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके कारण जमानत देने से इंकार करने पर बाप-बेटे व उनके साथी ने युवक पर हमला कर दिया। उन दोनों के चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो हमलावर भाग गए। एसएचओ दीदार सिंह ने बताया कि असगर की शिकायत पर 6 के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।