कश्यप चौपाल के निर्माण में अनियमिताएं मिलने पर हुई कार्रवाई
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव काछवा के पूर्व सरपंच सहित 5 अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कश्यप चौपाल के निर्माण में अनियमिताएं मिलने पर की गई। काछवा गांव के हवा सिंह कांगर ने मुख्यमंत्री हरियाणा को सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। हवा सिंह ने आरोप लगाया कि गांव में कश्यप धर्मशाला के निर्माण के लिए राज्य सरकार से मिली 14 लाख की ग्रांट का सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया।
शिकायत में कहा गया कि सरपंच अजय कुमार ने ग्रांट का बड़ा हिस्सा गबन कर लिया और धर्मशाला के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। जिसको लेकर पहले भी शिकायतें की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई। जिसके बाद उसने सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाया और उसी का परिणाम है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इन पर दर्ज हुआ केस
इस मामले में गांव के पूर्व सरपंच अजय कुमार, पंचायत सचिव मुकेश धीमान, पूर्व ग्राम सचिव महेंद्र सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी और समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप में करनाल सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस जांच में हुई घोटाले की पुष्टि
हवा सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी। विजिलेंस ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में शिकायत को सही ठहराया। रिपोर्ट आने के बाद करनाल के उपायुक्त ने मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। इसके आधार पर करनाल के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।