पुलिस ने खरड़ निवासी अक्षय की शिकायत पर दर्ज किया केस
(आज समाज) हिसार: अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिस भी एजेंट के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिल रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी कड़ी हिसार के गांव खरड़ निवासी अक्षय की शिकायत पर पुलिस ने अमेरिका भेजने के मामले में तीन एजेंटों पर केस दर्ज किया है।
वर्क वीजा के नाम पर मांगे 35 लाख
हिसार के खरड़ गांव निवासी अक्षय ने सदर पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें बताया कि उसने हिसार के पेटवाड़ गांव निवासी मुनीष, जींद के शामलो निवासी दीपक व सफीदों रोड जींद के रजत को आरोपी बनाया है। शिकायत में बताया कि उसने इन तीनों एजेंटों से लीगल तरीके से अमेरिका में वर्क वीजा पर जाने के लिए जून 2024 में बात की। एजेंट ने इस काम के लिए 35 लाख रुपये मांगे।
एक महीने रखा दुबई में
उसे बताया गया कि आपको लीगल तरीके से भारत से अमेरिका तक फ्लाइट से भेजा जाएगा। एजेंट ने उसे बताया कि आप को पहले लीगल तरीके से भारत से दुबई ओर फिर दुबई से सीधा अमेरिका वर्क वीजा लगवाकर फ्लाइट से भेजा जाएगा, लेकिन एजेंट ने उसे भारत से दुबई लीगल तरीके से 18 जुलाई 2024 को भेजा ओर वहां पर एक महीने तक रखा।
डायरेक्ट अमेरिका भेजने की कही बात
फिर 23 अगस्त 2024 को दुबई लीगल तरीके से वीजा लगाकर भेजा। वहां जाकर उपरोक्त तीनों ऐजेंटो ने उसके परिवार वालो से 23 अगस्त 2024 को फोन करके 30 लाख रुपये मांगे ओर बोला कि पैसे मिलने के बाद ही यहां से तेरी पांच दिन बाद डायरेक्ट वर्क वीजा लगवा कर अमेरिका की फ्लाइट होगी।
20 दिन तक रखा सूरीनाम में
उसके घर वालों ने एजेंट को 24 अगस्त 2024 को 30 लाख रुपये दे दिए, लेकिन एजेंट को पैसे मिलने के बाद उसे 20 दिन तक सूरीनाम में ही रखा। इसके बाद मेरे घरवालों ने एजेंट से पूछा कि आपको 30 लाख रुपये भी दे दिए और 20 दिन के बाद भी आप अक्षय को अमेरिका क्यों नहीं भेज रहे हो।
बस में अमेरिका के लिए चलाना किया शुरू
एजेंट ने घरवालों को जवाब दिया कि एक दो दिन बाद अक्षय की अमेरिका कि फ्लाइट है लेकिन उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उसने एजेंट से पूछा कि मैंने आपको पैसे भी दे दिए और मुझे अमेरिका भी नहीं भेजा जा रहा है एजेंट के कहने पर मुझे अवैध तरीके से अमेरिका के लिए बस में चलाना शुरू कर दिया।
25 जनवरी को अमेरिका में हुआ दाखिल
एजेंट उसके घरवालों को बोलते रहे कि अक्षय तो लीगल तरीके से फ्लाइट से अमेरिका जा रहा है। मेरे घर वालों को वीडिओ काल की और मेरे घर वालों से 20 लाख रुपये मांगे। मेरे घरवालों ने अगले दिन 28 नवम्बर 2024 को ही ब्याज पर आढ़ती से 20 लाख रुपये लेकर एजेंट को दे दिए। माफिया ने उसे दूसरे माफिया को सौंप दिया। उन्होंने उसे एक सप्ताह के बाद 25 जनवरी 2025 को अमेरिका में दाखिल करवा दिया।
अमेरिका में घुसते ही पुलिस ने लिया पकड़
अमेरिका की पेट्रोलिंग पुलिस ने उसे अमेरिका में घुसते ही पांच मिनट बाद ही पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा कर डिटेंशन सेंटर ले गए। वहां उसे 10 दिन तक रखा गया। तीन फरवरी को वहां की आर्मी ने उसे हिरासत में ले लिया। अक्षय ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने व उनसे पैसे वापिस दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम
ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती