आज समाज डिजिटल,जींद:
जींद-कैथल मार्ग पर नगूरां गांव में व ढाटरथ अलेवा मार्ग पर मोहम्दखेड़ा व मांडी खुर्द चौंक पर महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह की एक महिला के साथ युवक द्वारा मारपीट के विरोध में एकत्रित होकर जाम लगाने के मामले में पुलिस द्वारा 27 महिलाओं को नामजद व 80 से 85 अन्य महिलाओं के खिलाफ रास्ता रोककर आमजन के हितों को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
महिला के साथ रामराये निवासी एक युवक ने की थी मारपीट
नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी चंद्रपाल की शिकायत पर बधाना निवासी पूजा, नगूरां निवासी बीरमती, अनिता, सुमन, कमल, सुदेश, ममता, कविता सरस्वती, रीना देवी, मुकेश, नीलम, सरोज, मुन्नी, प्रिंयका, रेनू, सोनिया के अलावा 50 से 60 अन्य महिलाओं द्वारा नगूरां मे जींद से असंध व जींद कैथल मार्ग पर बीचोंबीच खड़े होकर जाम लगाया गया।
वहीं दूसरी और एएसआई समरजीत द्वारा दी शिकायत के आधार पर ढाठरथ अलेवा मार्ग पर मोहम्द खेड़ा व मांडी खुर्द चौंक पर जाम लगाने के मामले मे राजबाला, सविता, मीना कुमारी, सुमन, सुदेश, अनिता, पूनम, गीता, ऊषा, ममता व 20 से 25 अन्य महिलाओं के खिलाफ अलेवा से ढाठरथ रोड पर जाम के माध्यम से रास्ता रोककर आमजन के हितों को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह (राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) की राजपुरा भैण निवासी एक महिला के साथ रामराये निवासी एक युवक द्वारा मारपीट से गुस्साई महिलाओं द्वारा शनिवार को सड़क के बीच खड़ी होकर जींद-असंध-कैथल मार्ग पर नगूरां गांव में बिजली घर के सामने व अलेवा ढाटरथ मार्ग पर मोहम्दखेड़ा के बस स्टैंड के समीप मांडी खुर्द चौंक पर जाम लगा दिया था।
यह भी पढ़ें हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji
यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself
Connect With Us : Twitter Facebook