सांपला : अवैध निर्माण करने के आरोप में 16 के खिलाफ केस दर्ज

0
406
fir clip art
fir clip art

प्रवीन दतौड़, सांपला :
पुलिस ने सांपला में अवैध निर्माण के आरोप में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस अतिरिक्त टाउन प्लानर की शिकायत पर किया है। पुलिस को दी शिकायत में टाउन प्लानर ने पूनम, अन्नू, रीना, देवेंद्र ,रमेश, कमलेश, नरेश, प्रेम कुमार, देवेंद्र, जतिन, नरेश द्वितीय, अनपेक्ष व प्रियार्वत को आरोपी बनाया है। इन पर आरोप है कि खेड़ी सांपला में सभी नामजद आरोपियों ने अवैध रूप से निर्माण किया है। अब पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।