महिला का नहाते हुए वीडियो वायरल करने तथा पैसों की मांग करने के मामले में आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार

0
192
Case of viral video of woman taking bath and demanding money
Case of viral video of woman taking bath and demanding money

मनोज वर्मा,कैथल:
एक महिला का नहाते हुए वीडियो वायरल करने तथा पैसो की मांग करने के मामले की जांच महिला थाना प्रबंधक लेडी इंस्पेक्टर गीता द्वारा करते हुए आरोपी जितेंद्र व उसकी पत्नी ममता दोनो निवासी जाजंरीयावास जिला महेंद्रगढ़ हाल निवासी सरस्वती एनक्लेव गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि एक गांव निवासी महिला की शिकायत अनुसार उसके पास 7 अप्रैल को एक फोन आया और उसने अपना नाम जितेंद्र बताया और कहा कि मेरे पास तुम्हारी कपडे चेंज करते हुए की वीडियो है, अगर तुम यह वीडियो डिलिट करवाना चाहती है तो मुझे इसकी एवज में पैसे दे दो।

अगर पैसे नहीं दिए तो में वीडियो वायरल कर दुंगा। उक्त व्यक्ति ने यह विडियो उसके पास व्हाट्सएप पर भी भेजा है। जिसके बाद महिला ने उससे पूछा कि तुम्हारे पास यह विडियो कहां से आई तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले आपके जेठ के साथ एक महिला ममता तुम्हारे घर आई थी। वह मेरी पत्नी है और उसी ने तुम्हारा नहाते समय का विडियो बनाया है। 9 अप्रैल को उन्होंने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर दी। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर  लिया है।

यह भी पढ़ें : 409 लोगों ने उठाया निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का लाभ,पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा ने भी लिया भाग

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook