Case of Theft of Mustard Seeds : सरसों के कट्टे चोरी के मामले में संलिप्त आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद

0
150
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

Aaj Samaj (आज समाज), Case of Theft of Mustard Seeds , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: मकान से सरसों के कट्टे चोरी करने के मामले में थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राहुल उर्फ मिरगला वासी गुलाबी बाग थाना रामपुरा रेवाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से नकदी बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि सरसों चोरी के मामले में आरोपित संलिप्त था। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता बाबुलाल वासी गांव कलवाड़ी ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराई कि वह उनके गांव के देशराज का कुआं बिजाई के लिए लेता है और उसी के खेत के मकान पर रहता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सरसों के 90 कट्टे प्लाट के बरामदे में लगा रखे थे, जिनमें से 37 कट्टे दिनांक 3/4 जुलाई की रात के समय किसी नाम पता व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया