Case Of Theft Mahendragarh : बीती रात गांव देवास में दो मकानों से आभूषण व हजारों की नगदी चोरी

0
239
चोरों द्वारा खंगाली गई अलमारी।
चोरों द्वारा खंगाली गई अलमारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Theft Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ के गांव देवास में बीती रात दो मकानों में चोरी हो गई। चोर सोने चांदी के आभूषणों सहित हजारों रुपए कैश भी ले गए। जिन कमरों में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उनके दरवाजों को बाहर से बंद कर चोरों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया। चोरों की तस्वीर घर के नजदीक मेन सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें एक के पास पिस्तौल जैसा हथियार भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

रात करीब 12:30 से सुबह 3:30 बजे के बीच हुए चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव देवास निवासी जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 12:30 से सुबह 3:30 बजे के बीच। उसके व बड़े भाई सत्येंद्र कुमार के घर चोरी हो गई। उसके भाई सत्येंद्र कुमार के घर पर उसके पिता अमर सिंह व उसकी मां बिमला देवी सोए हुए थे। दूसरे मकान में वह अपने परिवार के साथ सोया हुआ था। जहां उसका पिताजी सोया हुआ था उस कमरे को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया।

चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान सोने की चेन, सोने के 2 जोडी टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चूड़ी, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, 10 जोडी चांदी की चुटकी, चांदी का हार और नकद 40 हजार रुपए चुरा लिए। इसके साथ ही जितेंद्र के घर से चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 1 जोडी सोने के टॉप्स, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब व 28 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।

लगभग 3:30 बजे उसका पिता अमर सिंह पानी पीने के लिए उठा। जब वह दरवाजा खोलने लगा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। तब उसने फोन करके उसे (जितेंद्र) को बुलाया वह अपने मकान में सो रहा था। जब उसने जाकर दरवाजा खोला तो इसके बाद उन्हें इस चोरी की वारदात का पता लगा। इसके बाद उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

जितेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई सत्येंद्र कुमार इंडियन आर्मी में नौकरी करता है। वह 21 अगस्त को अपनी ड्यूटी पर गया था। जब उसे चोरी के बारे में पता चला तो वह प्रयागराज से वापस घर आ रहा है। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ सीकर में है जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उसका पिताजी बड़े बेटे के मकान में रात्रि को सोता है।

यह भी पढ़ें : Heath Tips For Body : रात के खाने के बाद अगर आप भी करते है ये गलतियां तो आपका शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook