Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Theft, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से अज्ञात व्यक्ति 6 लाख 50 हजार रूपए से भरे बैग को चोरी कर ले गया था। इस मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सतीश वासी बसई खुर्द थाना ताजगंज आगरा के रूप में हुई।
आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच की और गाड़ी मालिक का पता लगाया। पुलिस ने पता लगाया कि गाड़ी का मालिक सतीश है और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को उसने अपनी गाड़ी दे रखी थी। पुलिस द्वारा आरोपित से अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
महेंद्रगढ़ के गांव रिवासा निवासी शिकायतकर्ता प्रिंस ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 20 फरवरी को पीएनबी में छह लाख पचास हजार रुपए की एफडी कराने आया था। फॉर्म भरने के लिए उसने काउंटर पर पैसे रख दिए और फॉर्म भरने लग गया। इस दौरान काउंटर से रुपए चोरी हो गए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ रुपए चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
- Indira Gandhi University Mahendragarh : सपना व हर्षिता ने विश्वविद्यालय में पाया तीसरा स्थान
- Kisan Credit Card: क्रेडिट कार्ड योजना ने किसानों को निकाला साहूकारों के चंगुल से बाहर
Connect With Us: Twitter Facebook