Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Theft, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
टावर से बैटरी सैल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक ओर आरोपित संदीप उर्फ सुंडा वासी रावलधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को भिवानी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया, जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस ने पूछताछ में आरोपित से नकदी बरामद की है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपितों बलजीत वासी कादमा, विक्रम वासी गांव नंगला एवं सुमित वासी गांव दिनोद को पहले गिरफ्तार किया गया था।

शिकायतकर्ता जितेन्द्र कुमार वासी ईसराना रहना कनीना ने सतनाली थाना में शिकायत देते हुए बताया कि बीफोरएस कम्पनी में वह बतौर सिक्योरिटी सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। जेरपुर (मांडोला) में लगे वोडाफोन के टावर को जब वह चेक करने के लिए गया था तो देखा कि टावर में एक्साइड कम्पनी की 24 बैटरी सैल चोरी हुए मिले। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।