Case Of Theft : बस में बैठे व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

0
290
पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया
पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया

Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Theft, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बस में बैठे व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी करने के मामले में थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मोनू उर्फ मनीष वासी रामबास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है। शिकायतकर्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।

शिकायतकर्ता सुभानन्द वासी नांगल हरनाथ ने थाना शहर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि वह दिल्ली से अपने घर वाया रेवाड़ी कनीना जा रहा था, बस में उसके साथ सीट पर एक ओर व्यक्ति बैठा हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका फोन ऊपर वाली जेब में था और बस में भीड़ थी। उसके साथ बैठे व्यक्ति ने कनीना बस स्टैंड से कुछ दूर पहले जेब से टच स्क्रीन मोबाइल निकाल लिया। अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि आपके पास बैठे व्यक्ति ने आपकी जेब से फोन निकाल लिया है।

इस पर शिकायतकर्ता के फोन मांगने पर व्यक्ति ने फोन नहीं दिया। जिसे सवारियों की मदद से पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोनू उर्फ मनीष वासी रामबास बताया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित से फोन बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Yoga Class Organized : शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन करें योगाभ्यास : शमशेर नैन

यह भी पढ़ें : Haryana Punjabi Sanskriti Sangh : विश्व की सबसे बड़ी शहादत देने के बाद भी रिफूज़ी और पाकिस्तानी शब्द क्यों सुने पंजाबी : हरीश चन्द्र आज़ाद

Connect With Us: Twitter Facebook