इशिका ठाकुर करनाल:
करनाल में एक बदमाश द्वारा बस स्टैंड पर स्टैंड पर बैठी युवती से मोबाइल छीने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करआरोपी की तालश शुरू कर दी। वही वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार इशिका अपने माता के पिता के साथ इन्द्री से पानीपत जा रहा थी, शाम को जब वह बस स्टैंड पर बैठे थे। इस दौरान इशिका अपना मोबाइल चैक कर रही थी। तभी पिछे खड़ा एक बादमाश सीता के हाथ से मोबाइल छिन कर फरार हो गया, जैसे ही लड़की के हाथ से आरोपी ने मोबइल छीना तो वह चिखते हुए आरोपी के पीछे भागी लगी। इस दौराना अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तबतक आरोपी मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी में वारदात कैद
बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी में पूरी वादात कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक आरोपी जहां पर लड़की बस स्टैंड पर बैठी थी। उसके पीछे खड़ा था। जैसे ही उसे मौका मिलता है तो वह लड़की के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाता है। लड़की भी उसका पिछा करती है। वहीं आरोपी बस स्टैंड पर बनी पुलिस चौंकी सामने से भी सीसीटीवी भागता हुआ नजर आ रहा है। उसके बाद आरोपी को बस स्टैंड से बाहर निकलने के बाद गायाब हो गया।
पुलिस चौंकी पास ही हुई वारदात
वहीं पुलिस चौंकी पास हुई इस घटना पर पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े होत है। आखिर बस स्टैंड के अदंर चौंकी होते हुए भी कोई भी पुलिस कर्मी बस स्टैंड की चौंकी के बाहर तैनात नहीं है। अगर पुलिस सर्तक होती तो इस तरह की वारादात न होती।
ये भी पढ़ें: फार्मेसी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : रेड्डी
ये भी पढ़ें: फ़ेस्टिवल सीजन:एलिवेटेड से होकर जाएंगे ऑटो
ये भी पढ़ें: रेबीज से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है : डॉ. सिविल सर्जन देविंदर ढांडा
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खटकड़कलां पहुंचे किया भगत सिंह व परिजनों को नमन
Connect With Us: Twitter Facebook