
खेल मंत्री गौरव गौतम के खिलाफ कांग्रेस नेता करण दलाल ने हाईकोर्ट में दायर की हुई है याचिका, हर रोज होगी मामले की सुनवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। खेल मंत्री गौरव गौतम के खिलाफ कांग्रेस नेता करण दलाल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। कांग्रेस नेता ने खेल मंत्री पर हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया है। इससे पहले गत दिवस हुई सुनवाई पर हाईकोर्ट ने याचिका के नोटिस का जवाब न देने को लेकर आपत्ति जताई है।
इसके साथ ही मंत्री को कोर्ट ने अब अंतिम मौका दिया है, जिसके तहत उन्हें अब तीन दिनों के अंदर जवाब देना होगा। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए डे-टु-डे सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। 36 साल के गौरव गौतम हरियाणा सरकार में सबसे युवा मंत्री। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने पलवल से कांग्रेस के नेता करण दलाल को हराया था।
मंत्री ने चुनाव आचार संहिता का किया उल्लंघन
पूर्व मंत्री दलाल की याचिका में आरोप है कि गौतम ने चुनावी समर्थन हासिल करने के इरादे से अपने चुनाव अभियान को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर वोट मांगे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे में याचिकाकर्ता को तत्काल राहत देते हुए न्याय मिलना चाहिए।
कोर्ट के नोटिस का मंत्री ने नहीं दिया जवाब
इस मामले में हाईकोर्ट ने मंत्री को नोटिस भेजकर मामले में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। पूर्व मंत्री दलाल के वकील सीनियर एडवोकेट मोहन जैन ने बताया है कि कोर्ट ने गौरव गौतम को 14 दिसंबर 2024 को नोटिस भेजा था। इस नोटिस का जवाब मंत्री को 6 जनवरी 2025 तक दाखिल करना था। हालांकि, मंत्री गौरव गौतम ने नोटिस का जवाब नहीं दिया।
28 मार्च को होगी मामले की सुनवाई
इसके बाद जस्टिस अर्चना पुरी की कोर्ट में एडवोकेट मोहन जैन ने दलील दी कि गौरव गौतम हाईकोर्ट के नियमों के खंड-20 (सी) के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना लिखित बयान दाखिल करने में विफल रहे हैं। पूर्व मंत्री के वकील ने कहा कि अब मंत्री का बचाव बंद कर दिया जाना चाहिए। मामले पर गौर करते हुए जस्टिस पुरी ने गौतम को अगली सुनवाई से पहले अपना लिखित बयान दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया है। मामले की अगली सुनवाई अब 28 मार्च को तय की गई है।
ये भी पढ़ें : आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही
ये भी पढ़ें : गन कल्चर वाले गीत गाने के हरियाणा में कलाकारों को पंजाब के जरिए पाकिस्तान से मिल रही फंडिंग: गजेंद्र फोगाट