Case Of Performing Tantric Ritual : चिता से शरीर के अंग निकाल कर तांत्रिक क्रिया करते ग्रामीण ने आरोपी बाबा को दबोचा

0
355
गांव बात्ता स्थित श्मशान भूमि में चिता के पास रखा तांत्रिक क्रिया का सामान व नशे की सामग्री।
गांव बात्ता स्थित श्मशान भूमि में चिता के पास रखा तांत्रिक क्रिया का सामान व नशे की सामग्री।
  • मंगलवार को डेंगू के कारण 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई थी मृत्यु, स्थानीय श्मशान घाट में किया गया था अंतिम संस्कार

Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Performing Tantric Ritual , मनोज वर्मा, कैथल :
कलायत उपमंडल के गांव बात्ता में चिता से मृत व्यक्ति की खोपड़ी व हृदय निकालकर तांत्रिक क्रिया करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौके पर तांत्रिक विद्या करते हुए आरोपी एक बाबा को ग्रामीणों ने पडकऱ पुलिस के हवाले किया है। लोहरी आल पट्टी निवासी मृतक व्यक्ति के पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि बीमारी के चलते उनके पिता 55 वर्षीय बलवंत सिंह की डेंगू के कारण मंगलवार को मौत हो गई थी।

शाम करीब साढ़े 6 बजे स्थानीय श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। जब वे रात्रि में चिता को संभालने श्मशान घाट पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके पिता की चिता के साथ छेड़छाड़ की हुई थी और कुछ दूरी पर तीन से चार व्यक्ति उनके पिता की खोपड़ी व शरीर के अन्य अंग निकालकर तांत्रिक विद्या कर रहे हैं। उन्होंने तांत्रिक विद्या करने वाले गांव के ही एक बाबा को मौके पर पकड़ लिया और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। तब उनके द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया और आरोपी बाबा को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पहले भी हो चुकी है मृतक व्यक्तियों की चिताओं से छेड़छाड़

सुरेंद्र ने बताया कि गांव के श्मशान घाट में जहां आरोपी तांत्रिक क्रिया कर रहे थे वहां पर भारी मात्रा में नशे का सामान और पूजा की सामग्री रखी हुई थी। पहले भी मृतक व्यक्तियों की चिताओं के साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत मिलती रही हैं। उक्त आरोपियों को शमशान घाट के आसपास तांत्रिक क्रिया करते हुए देखा गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी रोहताश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। मृतक व्यक्ति की चिता के साथ किसी व्यक्ति ने छेडख़ानी की है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook