Mahendragarh News: दिल्ली में हुई महेंद्रगढ़ के रिटायर्ड फौजी, उसकी पत्नी व बेटी की हत्या के मामले हुआ खुलासा

0
218
Mahendragarh News: दिल्ली में हुई महेंद्रगढ़ के रिटायर्ड फौजी, उसकी पत्नी व बेटी की हत्या के मामले हुआ खुलासा
Mahendragarh News: दिल्ली में हुई महेंद्रगढ़ के रिटायर्ड फौजी, उसकी पत्नी व बेटी की हत्या के मामले हुआ खुलासा

बेटे ने ही माता-पिता व बहन को उतारा मौत के घाट
प्रॉपर्टी विवाद में की तीनों की हत्या
गत दिवस तीनों का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: गत चार दिसंबर को दिल्ली में रहने वाले रिटायर्ड फौजी, उसकी पत्नी व बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रिटायर्ड फौजी, उसकी पत्नी व बेटी की हत्या फौजी के बेटे ने ही की थी। प्रॉपर्टी विवाद के चलते बेटे ने ही अपने माता-पिता व बहन को मौत के घाट उतारा था। गत दिवस तीनों के शवों को पैतृक गांव खेड़ी तलवाना लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

रिटायर्ड फौजी के भतीजे ने तीनों को मुखाग्नि दी। गौरतलब है कि 4 दिसंबर को तीनों की साउथ दिल्ली के देवली गांव में तेजधार हथियार मारकर हत्या की गई थी। मृतकों में राजेश, उसकी पत्नी कोमल और बेटी कविता शामिल हैं। अर्जुन ने ही पुलिस को मर्डर की सूचना दी थी। उसने बताया था कि वह मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। जब वापस आया तो तीनों की लाशें पड़ी हुई थीं।

बेटे ने ही पुलिस को दी थी मर्डर की सूचना

रिटायर्ड फौजी राजेश के छोटे भाई मनदीप सिंह ने कहा कि बताया कि हत्या वाले दिन जब शाम को पुलिस ने अर्जुन से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब कुछ बता दिया। जिसने गलत किया है, उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि नेब सराय के देवली गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। यह सूचना मृतक के बेटे ने ही दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। राजेश कुमार साल 2005 में सेना से रिटायर हुए थे। अब वह प्राइवेट सिक्योरिटी अफसर के रूप में तैनात थे। उनकी बेटी कविता भी कराटे में ब्लैक बेल्ट थी।

बहन को ज्यादा प्यार करते थे पापा

पूछताछ में वजह सामने आई कि राजेश अपने बेटे अर्जुन को पीटते थे। कई बार मोहल्ले में सबके सामने भी उसे थप्पड़ मारते थे। इससे अर्जुन को लगने लगा कि घरवाले उसके पीछे पड़े हुए हैं। वह उसकी बहन को ज्यादा प्यार करते थे। उसे लग रहा था कि वे अपनी प्रॉपर्टी भी उसी के नाम कर देंगे। उसे कुछ नहीं मिलेगा। इसलिए उसने बारी-बारी से तीनों का गला रेत दिया।