- नवाशहृर तथा बलाचौर पूर्ण रूप में खुल रहा
Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Manipur, जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर पंजाब बद की काल के मध्य नजर जिला शहीद भगत सिंह नगर में सिर्फ बंगा में पूर्ण रूप में बंद हुआ बलाचौर तथा नवांशहर पूरा रूप में खुलेl
बंद के चलते बंगा को पूर्ण रूप में पुलिस प्रशासन ने बंद किया स्थान स्थान पर बैरिकेड लगाए जालंधर से चंडीगढ़ तक ट्रांसपोर्ट सुविधा बिल्कुल बंद रही इसके अलावा प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा अपने वाहनों पर भी लोग अपने गंतव्य तक नहीं समय पर पहुंच पाए बंगा में डीएसपी सरवन सिंह बोल डीएसपी सुरेंद्र चांद थाना इंचार्ज मुकंदपुर. नरॆेश कुमारी थाना सिटी इंचार्ज महेंद्र सिंह थाना सदर इंचार्ज बक्शीश सिंह थाना बहराम के इंचार्ज बलविंदर सिंह तैनात रहेl
धरना प्रदर्शन में सरकार की नीतियों की आलोचना की
बंगा के सब्जी मंडी बस स्टैंड चौक में बहुजन समाज पार्टी बाल्मीकि समाज आदिधर्मी समाज, अंबेडकर सेना मूल निवासी, एससी बीसी अध्यापक दल ने बंद के बाण का समर्थन किया तथा धरना प्रदर्शन में सरकार की नीतियों की आलोचना की उन्होंने मांग की के मनी पर की सरकार को राष्ट्रपति द्वारा भंग किया जाना चाहिए इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा सही रूप में इंसाफ न दिए जाने के चलते इस्तीफा देना चाहिए इसके अलावा पीड़ित पर्दा परिवारों को आर्थिक व सामाजिक नुकसान की भरपाई होl
ये रहे मौजूद
मांग करने वालों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह पली चिक्की, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज कुलजीत सिंह सर हाल मार्केट कमेटी बंगा के अध्यक्ष बलवीर कारनाण, बहुुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रवीण बंगा नवांशहर के विधायक डॉ नक्षत्र पाल बन्गा के विधायक डॉक्टर सुखविंदर कुमार सुखी बंगा बसपा के प्रधान प्रकाश चंद बंगा अंबेडकर सेना मूलनिवासी के प्रधान डोगर राम, रविंदर कौर, मास्टर रामकिशन , मीना रानी, बीबी शबनम, दीपक पार्षद सुरेंद्र भाई पार्षद नरेंद्र जीत, पार्षद जीत भाटिया जसविंदर सिंह मांन सुमित सीपीआईएम सीपीआई तथा आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहेl दमदमा शहर में महिला सीपीआई से जुड़े कार्य कर लो तथा डेमोक्रेटिक संघ ने धरना प्रदर्शन कियाl
यह भी पढ़ें : Asha Workers Union: आशा वर्कर्स सरकारी वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन करेगी तेज : सुषमा जडौला
यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव
Connect With Us: Twitter Facebook