Case Of Killing : डंडा मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के एक आरोपी को घरौंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
273
डंडा मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के एक आरोपी को घरौंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार
डंडा मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के एक आरोपी को घरौंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Case Of Killing, करनाल, 21 जून, इशिका ठाकुर:
घरौंडा पुलिस ने एक व्यक्ति को डंडा मारकर उसकी हत्या करने के मामले पर कार्रवाई करते हुए 20 जून को एक आरोपी विकास उर्फ जेबा गांव सदरपुर थाना घरौंडा जिला करनाल को बस अड्डा घरौंडा के पास से गिरफ्तार किया । आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात वाली रात आरोपी का अपनी मां के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था।

आरोपी से पूछताछ में हुआ खुलासा

जिसके कारण आरोपी ने गुस्से में अपनी मां के सिर में डंडा मार दिया और उसे घायल कर दिया। जब मौके पर आरोपी की चाची आई तो आरोपी ने उसके सिर में भी डंडा मारा और मौका से फरार हो गया। रास्ते में पडोस का रहने वाला एक प्रवीण नाम का व्यक्ति आया तो आरोपी ने उसके सिर में भी डंडा मारने का प्रयास किया। लेकिन प्रवीण ने अपने सिर का बचाव करते हुए अपनी बाजू अड़ा ली और उसकी बाजू टूट गई। इसके बाद आरोपी ने रास्ते में एक गाडी का शीशा तोड दिया। इसके बाद आरोपी मौका से भागने का प्रयास करने लगा।

मोटरसाईकिल चालक के सिर में कई मारे डंडे

जब आरोपी थोडी दूरी पर पंहुचा तो उसके पीछे से एक मोटरसाईकिल आती हुई दिखाई दी। आरोपी ने समझा की उसने जो वारदातें की हैं, उनके कारण लोग उसे पकड़ने के लिए आ रहे हैं। जिसके बाद आरोपी ने मोटरसाईकिल चालक को डंडा मारा। जिसके कारण मोटरसाईकिल चालक व उसके पीछे दो अन्य व्यक्ति नीचे गिर गए। नीचे गिरने के बाद आरोपी ने मोटरसाईकिल चालक के सिर में कई डंडे मारे और मोटरसाईकिल चालक रमेश वासी पीड बडौली जिला करनाल ने मौके पर ही दम तोड दिया।

इस घटना को देखने के बाद मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति डर के मारे मौका से भाग गए। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नही हुआ और आगे उसे गांव का एक अमित नाम का व्यक्ति मिला। आरोपी ने उसको भी डंडा मारने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहा। इस प्रकार आरोपी गुस्से के कारण सिलसिले बार वारदातों को अंजाम देता गया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल डंडा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : पुलिस ने नशीले प्रदार्थ के साथ एक आरोपित को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Kaithal News : श्रम राज्यमंत्री अनूप धानक ने की जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिरकत

Connect With Us: Twitter Facebook