नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सतनाली क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम ने पूछताछ में पता लगाया कि बारात में आपस में हुई कहासुनी और हाथापाई को लेकर रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। दिनांक 4 नवंबर को शादी में खाने को लेकर आपस में हुई कहासुनी को लेकर हाथापाई हो गई थी, इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान संजय वासी सतनाली के रूप में हुई है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में पहले सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक आरोपित विरेंद्र उर्फ कालिया वासी सतनाली को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में पुलिस द्वारा आरोपित से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई थी, साथ ही हाथ में पहनने वाला कड़ा भी बरामद किया गया था। जिससे आरोपित ने शिकायतकर्ता के सिर में चोट मारी थी।

डंडों से मारी चोटें

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत उर्फ हिमांशु वासी सतनाली ने थाना सतनाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह 4 नवंबर को सतनाली से गांव इसराना कनीना में बारात में गया था। वहां पर संजय वासी सतनाली के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। उसने बताया कि वह 9 नवंबर को वह अपने ताऊ के लड़के की दुकान पर गया हुआ था। बारात में हुए झगड़े की रंजिश रखते हुए संजय व कालिया वासी सतनाली और अन्य 2–3 अज्ञात व्यक्ति गाड़ी में आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जान वह भागने लगा तो आरोपितों ने उसका अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया और सतनाली महेंद्रगढ़ रोड पर ले गए। गाड़ी में कालिया ने हाथ में पहने हुए कड़े से चोटें मारी और गांव बलाना सूरज स्कूल के पास ले जाकर डंडों से चोटें मारी। शिकायतकर्ता ने नामजद और अज्ञात के खिलाफ अपहरण और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक ओर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पूछताछ करते हुए आरोपित से वारदात में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम