निजी स्कूल में छात्र से मारपीट का मामला, वार्डन पर जबरन इंजेक्शन लगाने का आरोप

0
335
Case Of Assault On Student In Private School
Case Of Assault On Student In Private School

संजीव कौशिक, Rohtak News : शहर के एक निजी स्कूल में 12वीं के कॉमर्स के छात्र से आर्ट्स के छात्रों द्वारा मारपीट के मामले में स्कूल वार्डन को गिरफ्तार किया गया। वार्डन पर छात्र को जबरन इंजेक्शन लगाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें : जिला में 17 लाख 55 हजार 652 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण

छात्र ने जमानत के लिए कोर्ट में लगाई अर्जी

हालांकि वार्डन को कोर्ट से गुरुवार को ही जमानत मिल गई। वहीं दूसरी ओर छात्र से मारपीट के एक और आरोपी छात्र ने जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर 30 मई को सुनवाई होगी। मामले में अभी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जांच शामिल की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

दिल्ली के एक छात्र को करीब नौ से दस छात्रों ने पीटा

सोनीपत रोड पर एक निजी स्कूल के सेक्टर- दो निवासी 12वीं के कॉमर्स छात्र ने पुलिस को बताया था कि 18 मई को जब वह स्कूल में आर्ट की कक्षा के पास से गुजर रहा था तो वहां दिल्ली के एक छात्र को आर्ट के करीब नौ से दस छात्र पीट रहे थे। छात्र को बचाने की कोशिश की तो आरोपी छात्रों ने उस पर भी हमला कर दिया। धारदार हथियार से उसके सिर पर वार किया, जिससे उसका सिर फट गया। मामले में छात्र की शिकायत पर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था।

छात्र को जबरन इंजेक्शन लगाने वाले वार्डन को किया गिरफ्तार

वहीं सबूत मिटने के आरोप में स्कूल के डायरेक्टर सहित अन्य स्टाफ पर धाराएं लगाई गईं। छात्र को जबरन इंजेक्शन लगाने वाले वार्डन को गिरफ्तार किया गया था, उसे कोर्ट से जमानत मिली है। वहीं एक और आरोपी छात्र ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।-रत्न सिंह, जांच अधिकारी ।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग कैथल द्वारा निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

ये भी पढ़ें : स्कूल ऑफ इंटरडिसीप्लिनरी एंड एप्लायड साइंसेस में उपलब्ध हैं एम.एससी. पाठ्यक्रम

ये भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook