Case filed on Wrestler Babita Faugat: रेसलर बबीता फौगाट पर केस दर्ज

0
449

चंडीगढ़ जानी मानी रेसलर बबीता फौगाट के खिलाफ एफआईआर दर्ज गई है, उनके द्वारा  कोरोना को लेकर समुदाय विशेष के लोगों पर टिप्पणी करने पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दर्ज किया है जहां उनके खिलाफ थाने में  शिकायत दी गई थी। बता दें कि बबीता लगातार सोशल मीडिया पर लिखती रही हैं तब्लीगी जमात के चलते पूरे देश में महामारी फैली है। टिवटर पर डाले एक वीडियो में वो कह रही हैं कि जमात के लोग कोरोना फैलाने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने उन लोगों के बारे में लिखा है जिन्होंने कोरोना फैलाया है। न कि किसी जाति या समुदाय विशेष के खिलाफ। इसके अलावा एक जगह उन्होंने लिखा है कि भारत में कोरोना दूसरे नंबर की समस्या है और जाहिल जमाती पहले नंबर पर बने हुए हैं।