Punjab Crime News : पीसीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने का केस दर्ज

0
60
Punjab Crime News : पीसीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने का केस दर्ज
Punjab Crime News : पीसीएस अधिकारी पर रिश्वत लेने का केस दर्ज

अधिकारी की कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार लेते किया गिरफ्तार

Punjab Crime News (आज समाज), होशियारपुर : प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लागू की गई जीरो टॉलरेंस नीति को शत-प्रतिशत लागू किया जा रहा है। इसी के चलते प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उन्हें काबू किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो ने एक पीसीएस अधिकारी और उसकी कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत केस में नामजद करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पीसीएस अधिकारी होशियारपुर के सहायक लेबर कमिश्नर, हरप्रीत सिंह मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस मामले में, कंप्यूटर ऑपरेटर अल्का शर्मा को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

विजिलेंस को मिली थी यह शिकायत

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला कश्मीरी बाजार, होशियारपुर के दुकानदार रोहित चौहान की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो के पास पहुंच कर बताया कि वह सुनार की दुकान चलाता है और उसने अपनी दुकान का नवीनीकरण करवाया था, जिसके लिए उसे सहायक लेबर कमिश्नर, होशियारपुर के कार्यालय से एक नोटिस प्राप्त हुआ था। इस संबंधी जब वह सहायक लेबर कमिश्नर के कार्यालय गया, तो वहां कंप्यूटर ऑपरेटर अल्का शर्मा ने उसे कहा कि आपको भारी जुमार्ना लगेगा, लेकिन मैं इस नोटिस को अपने अधिकारी, सहायक लेबर कमिश्नर हरप्रीत सिंह से बात करके रफा-दफा करवा दूंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उस समय अल्का शर्मा वह नोटिस लेकर हरप्रीत सिंह के कमरे में चली गईं और कुछ समय बाद उसने शिकायतकर्ता को भी अंदर बुलाया, हरप्रीत सिंह (पी.सी.एस.) ने नोटिस को फाइल करने के बदले शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की मांग के दौरान हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जो उसने विजिलेंस ब्यूरो को सबूत के तौर पर पेश की।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम गठित कर शिकायतकर्ता, सरकारी और सरकारी गवाहों को लेकर एक जाल बिछाया, जिसके दौरान अल्का शर्मा, कंप्यूटर आॅपरेटर, को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन सहायक लेबर कमिश्नर हरप्रीत सिंह उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : आज पंजाब में हर तरफ विकास की बयार : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab News : नवजोत सिद्धू का पाकिस्तान दौरा स्थगित