Punjab Crime News : धान घोटाले में मिल मालिक पर केस दर्ज

0
136
Punjab Crime News : धान घोटाले में मिल मालिक पर केस दर्ज
Punjab Crime News : धान घोटाले में मिल मालिक पर केस दर्ज

करोड़ों रुपए के चावल को किया था खुर्द बुर्द

Punjab Crime News (आज समाज), संगरूर : करोड़ों रुपए के धान घोटाले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो ने संगरूर के एक मिल मालिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घोटाला करोड़ों रुपए का बताया जा रहा है। जिसमें मिल मालिक व उसके भागीदारों ने ट्रेन की 14 बोगी चावल को खुर्द-बुर्द करते हुए सरकार को चूना लगाया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि संगरूर जिले के भवानीगढ़ स्थित सिंगला फूड प्रोडक्ट्स चावल मिल के चार भागीदारों के खिलाफ धान की 14 बोगियों की हेराफेरी और सरकार को भारी नुकसान पहुंचाने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है।

विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त चावल मिल के खिलाफ जांच उस समय पनसप (पंजाब स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन) के प्रबंध निदेशक द्वारा प्राप्त पत्र के आधार पर की गई थी। उक्त मिल मालिक ने 2011-2012 में झोने और चावल के भंडारण के लिए पनसप के साथ समझौता किया था।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : मैं गिद्दड़बाहा से जीत कर दिखाउंगा : मनप्रीत

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

डीएफएससी की शिकायत पर विजिलेंस ने की थी जांच शुरू

प्रवक्ता ने आगे बताया कि तत्कालीन जिला खाद्य नियंत्रक (डीएफएससी), संगरूर ने इस मिल के खिलाफ झोने की गड़बड़ी की शिकायत के लिए तत्कालीन जिला प्रबंधक पनसप, संगरूर को पत्र भेजा था। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में जांच के दौरान यह पाया गया कि मिल में धान की 14 बोगियां गायब थीं।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उक्त मिल मालिक ने गायब चावल बोरियों का लाभ उठाने के लिए नाभा के एक गोदाम में उस समय तैनात भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के अधिकारियों द्वारा जारी एक फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया था। इस प्रमाण पत्र को लेकर एफसीआई अधिकारियों ने बयान दिया कि इस पर उनके हस्ताक्षर जाली थे।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : जनता ने घमंडी लोगों को सत्ता से बाहर किया : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट