Delhi News : भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केस दर्ज

0
68
Delhi News : भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केस दर्ज
Delhi News : भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर केस दर्ज

चुनाव आयोग के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले लगभग एक माह से दिल्ली भाजपा नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा लगातार चर्चा में हैं। आम आदमी पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा पर वोटरों को लुभाने के लिए गैर कानूनी तरीके अपनाने का आरोप लगातार लगाते आए हैं। पिछले दिनों आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आप नेताओं के एक शिष्टमंडल ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात करके प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत उन्हें सौंपी थी। इस दौरान आप नेताओं ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले में फंसे भाजपा नेता

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। प्रवेश वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में लोगों को जूते बांटते हुए देखा गया था। महिला मतदाताओं को जूते बांटते हुए कथित तौर पर दिखाए जाने वाले दो वीडियो सामने आए थे। जिसके बाद नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आॅफिसर (आरओ) ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को पत्र लिख प्रवेश वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा था।

रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान

कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी लगातार विवादित बयान देकर चर्चा में बना हुआ है। पहले जहां उन्होंने प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। वहीं गत दिवस एक बार फिर से दिल्ली सीएम आतिशी पर विवादित टिप्पणी करके वे सुर्खियों में आ गए हैं। बुधवार को रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कालकाजी विधानसभा से रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : केंद्र और आप सरकार ने दिल्ली को बर्बाद किया : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड